सुप्रसिद्ध मशहूर मारूफ शायर कवि मोहम्मद अबरार आलम को हिंदी साहित्य सम्मान से किया गया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- हिंदी उर्दू साहित्य के सुप्रसिद्ध मशहूर मारूफ शायर कवि मोहम्मद अबरार आलम को एक बार फिर हिंदी साहित्य सम्मान से नवाजा गया है.मोहम्मद अबरार आलम अबरार टिकर्वी और अबरार हिंदुस्तानी के नाम से 20 वर्षों से लगातार लिख रहे हैं. इनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता एक शिक्षाविद और एक कवि साहित्यकार के रूप में जानी जाती .मोहम्मद अबरार आलम अबरार टिकारी यूं तो पैसे से अध्यापक है. लगभग दो दशक से शैक्षणिक कार्य बड़े ही कुशलता के साथ करते हुए साहित्य की सेवा और सामाजिक सरोकार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं वह विद्यालय में भी जयंती साहित्यिक कार्यक्रम महापुरुषों की पुण्यतिथि इत्यादियों में बेहतर मार्गदर्शन और बच्चों के साथ निबंध क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन दर्शन से रूबरू कराते हैं. मोहम्मद अबरार आलम की एक खासियत यह है कि वह मृदुल भाषी और काम में विश्वास बेहतर प्रदर्शन करने में विश्वास कड़ी मेहनत लगन स्वयं भी करते हैं और अपने सहयोगियों से भी बेहतर कार्य कुशलता की उम्मीद रखते हैं.
और प्रेरणा देते रहते हैं .मोहम्मद अबरार आलम को केदारनाथ सिंह साहित्य सम्मान मिलने के अवसर पर इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए कहा है कि साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में मोहम्मद आलम बेहतर कार्य करते हुए आगे की ओर कार्य कर रहे हैं. बधाई देने वालों में संजय दत्त ,डॉ राजन ,डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार, देवेंद्र नाथ केसरी, राम लखन भगत ,मुखिया प्रोफेसर मुंद्रिका नायक ,हिमांशु शेखर ,जदयू नेता चंद्रशेखर सिंह, रामेश्वर उच्च विद्यालय बेलागंज के शिक्षक अभिमन्यु कुमार ,राजेश कुमार राजू ,चंद्रमणि प्रसाद अग्रवाल, उच्च विद्यालय बेलागंज के प्रधानाध्यापक इरफान रियासत, बालापुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अहमद ने इस सम्मान के लिए मोहम्मद अबरार आलम को बधाई और शुभकामनाएं दी है.