चैता गायन प्रतियोगिता में प्रदुमन प्रदेशी की टीम विजयी, ट्रौफी से किया गया सम्मानित
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव में ब्रह्म भट्ट एकता मंच के तत्वावधान में चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता व्यास प्रदुमन प्रदेशी और रौशन राज के टीम के बीच हुई। जिसमें प्रदुमन प्रदेशी की टीम विजयी रहा। विजयी टीम को मंच द्वारा ट्रौफी देकर सम्मानित किया गया। रनर टीम सहित सभी कलाकारों को मंच के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी। कहा कि विलुप्त हो रहे पारंपरिक चैता गीत को कायम रखने का यह अच्छा प्रयास है। जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह ने कहा कि ब्रह्म भट्ट एकता मंच के सदस्यों द्वारा पिछले पांच वर्षों से चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए कम होगी।
चैता और होली गायन कार्यक्रम से आपसी प्रेम भाईचारा की भावना जागृत होती है। नोनहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज सभी कलाकारों, अतिथियों का स्वागत किया। आयोजक मंडल के सदस्यों की सराहना की। इनके अलावा जदयू के प्रदेश महासचिव बिनोद राय, भाजपा नेता जनार्दन योगी, राजन तिवारी, मदन प्रसाद वैश्य सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शशिकांत ने किया। उसके उपरांत रौशन राज की टीम ने सुमिरन कंठे सरवा होख ना सहयिया हो रामा……से चैता गायन प्रारंभ किया। इसके उपरांत दोनों टीमों ने एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग पूरी रात चैता गीत का आनंद उठाया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष नोनहर उपेंद्र कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष खैरा भूधर सुनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष मोहनी ओमप्रकाश सिंह, खुशीचंद गुप्ता, ललित राय, रविरंजन, सुशील भारती, मंटू राय, धर्मेन्द्र राय, दिपक राय, सुरज राय, बसंत राय, शिव राय, राकेश राय, गोबिंदा राय, सीटू राय, रमेश मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे।