जानीये बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम—

सुप्रीय सिंह ।

12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र-छात्रायें BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपने रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं।जहां से आपको पता चल जायेगा की आप पास किये हैं या फेल——

बिहार बोर्ड ने आज तय समय सीमानुसार 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया ।  BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर 12वीं का रिजल्ट पूरे डिटेल के साथ जारी किया।

बिहार बोर्ड के तरफ से पत्रकारों को जो बताया गया है उसके अनुसार बिज्ञान में  प्रथम श्रेणी से 325848 छात्र छात्राओं ने पास की है तो वहीं आर्ट्स संकाय में प्रथम श्रेणी से पास करने वालों की संख्या  173823 है जबकी कॉमर्स में फर्स्ट डिविजन से पास करने वालों की संख्या- 25157 है। सीवान से साइंस टॉपर  मृतुंजय कुमार  481 अंक के साथ टाँपर बने हैं तो वहीं  तुषार कुमार 481 अंक लाकरआर्ट्स टॉपर बने हैं जो पटना के रहनेवाले हैं तो प्रिया कुमारी 481 अंक लाकर कॉमर्स टॉपर बनी है जो शेखपुरा की है।