सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेत पर बनाई कलाकृति
विश्वनाथ आनंद ।
-मिथिला महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी मुख्यआकर्षण, डीएम ने की सराहना.
-शत प्रतिशत मतदान को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति, डीएम ने की सराहना.
पटना (बिहार):- रेतकला के महान कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं.इस वर्ष देश के सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति बनाकर “मेरा पहला वोट देश के लिए” का संदेश दिया हैं.
बता दें कि मिथिला के पावन धरती पर दो दिवसीय मिथिला महोत्सव सह बिहार दिवस के आयोजन अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के सिकराहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी रेतकला के महानायक मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मधुबनी जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर वाटसन स्कूल परिसर में जिला प्रशासन मधुबनी के अनोखी पहल पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद बुधवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में रखें एक ट्रक बालू पर 10 फीट ऊंची “मेरा पहला वोट देश के लिए” स्लोगन के साथ भारत का नक्शा और देशहित में अपनी वोट देकर अपनी खुशी जाहिर करती महिला की मनमोहक कलाकृति उकेरी है. रेत से बनी यह कलाकृति इतना मनमोहक की इस सैंड आर्ट को देख अभिभूत हुए मधुबनी डीएम अरविंद वर्मा ने मधुरेंद्र को विशेष रूप से बधाई दी.यह आकर्षण का केन्द्र बना हैं. महोत्सव देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में मधुरेंद्र की कलाकृति के साथ सेल्फी भी ले रहे है.मौके पर उपस्थित सदर एसडीओ अश्वनी कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मधुरेंद्र की कला का प्रशंशा करते हुए बधाई दे रहे हैं.