आपसी भाईचारा के साथ मनाये होली का पर्व पर एसडीएम

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गुरूवार को एसडीएम सारा असरफ एवम एएसपी डॉ के रामदास ने जनप्रतिनिधियों एवम स्थानीय नागरिकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. बैठक में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को शराब के सेवन करने वालों व शराब के धंधा करने वालों के खिलाफ़ सख्त रहने की बात कही है. इसके लिए नागरिकों से सहयोग करने की अपील किया. एसडीएम ने कहा कि त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने वालों एवं शरारती तत्वों पर पुलिस की पहनी नजर रहेगी. इसके साथ ही शराब पीकर हल्ला हंगामा व लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से होली को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील किया. वही एएसपी ने त्योहार के दौरान पुलिस की गस्ती और तेज करने की बात कही. थानाध्यक्ष सह आईपीएस अधिकारी शिवम् धाकड़ ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी भेदभाव और गिला शिकवा मिटाकर व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगा कर खुशी मानते हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा. होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था रखने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी, नगर परिसद कार्यपालक,आमस बीडीओ, डोभी एवम अंचलाधिकारी उषा कुमारी, अलावा प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, पतिनाथ पाठक, केदार यादव, शकील खा, दीनानाथ पांडे, बबन पासवान आदि लोग मौजूद रहे.