जिले के नौ ओपी थाने में तब्दील, एरिया नोटिफिकेशन के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगे सभी थाने

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण, सुरक्षा एवं आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से जिले के नौ सहायक थानों को अपग्रेड कर पूर्ण रूप से थाने में तब्दील कर दिया गया है। गृह विभाग के आरक्षी शाखा के आदेश पर जिले के डालमियानगर, बडहरी, भानस, धर्मपुरा, दरिगांव, परसथुआं, अमझोर, इंद्रपुरी एवं करवंदिया सहायक थाने अब पूर्ण रूप से थाने के रूप में कार्य करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक जिले से भेजे गए प्रस्ताव पर बिहार सरकार के गृह विभाग ने उक्त सभी ओपी को थाने में तब्दील करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा नवसृजित थानों के लिए अतिरिक्त पदों के सृजन व क्षेत्राधिकार नियंत्रण हेतु कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।


बता दें कि वर्तमान में जिले के अधिसूचित एवं गैर अधिसूचित ओपी सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। लेकिन स्वतंत्र व स्थाई रूप से कार्य नहीं करने एवं अपने पैतृक थाना से दूरी होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुँचने में काफी समय लग जाता है। जिससे अपराधियों पर अंकुश रखने एवं अपराध नियंत्रण में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर जिले के सभी अधिसूचित व गैर अधिसूचित ओपी को अब स्थायी एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने हेतु थाना के रूप में उत्क्रमित कर दिया गया है। हालांकि पूर्व में हीं जिले के तीन धौढाड, बड्डी एवं यदुनाथपुर ओपी को थाने में कन्वर्ट कर दिया गया है तथा अब नौ ओपी के थाने में उत्क्रमित होने से जिले को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। सभी उत्क्रमित थानों के एरिया नोटिफिकेशन प्राप्त होते हीं इन थानों में भी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।