नकली मोटर पार्ट्स के कारोबार का खुलासा, 4.5 लाख के नकली मोटर पार्ट्स बरामद

दिवाकर तिवारी ।

231 लीटर विदेशी एवं 200 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी भी गिरफ्तार .

सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के खिलनगंज मुहल्ले से पुलिस ने एक मोटर पार्ट्स की दुकान में छापेमारी कर नकली मोटर पार्ट्स के कारोबार का खुलासा किया है। बुधवार की शाम सासाराम नगर थाने की पुलिस ने वार्ड नंबर 32 निवासी दामोदर शाह की दुकान से लगभग साढे चार लाख के नकली मोटर पार्ट्स बरामद किया तथा कंपनी के प्रतिनिधि के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी टीम को घटनास्थल से महिंद्रा एवं बॉस कंपनी के नकली मोटर पार्ट्स हाथ लगे हैं तथा भारी मात्रा में इंजन ऑयल फिल्टर, एयर फिल्टर, क्लच प्लेट सहित अन्य पार्ट्स को भी जप्त किया गया है। इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नकली मोटर पार्ट्स का कारोबार कर रहे एक दुकान से भारी मात्रा में नकली मोटर पार्ट्स एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया है। फिलहाल महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधि के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


इधर सासाराम नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगह से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब को भी बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रथम दिलीप कुमार ने बताया कि होली को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार शराब के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं तथा इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के पीछे से लगभग 231 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी संतोष केसरी एवं संदीप कुमार क्रमशः नवरत्न बाजार एवं सागर मोहल्ले के निवासी बताए जाते हैं। जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि अठखंमवा साईं मंदिर के समीप से भी नगर थाने की पुलिस ने लगभग 200 लीटर देसी शराब बरामद किया हैं। डीएसपी ने कहा कि होली पर्व को लेकर रोहतास पुलिस द्वारा इन दिनों लगातार चौकसी बरती जा रही है तथा किसी भी तरह के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।