निरीक्षण के क्रम में मंदिर न्यास समिति के सचिव एवं सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जिले में पिपराही प्रखंड के देकुली धाम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर देकुली धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने, भीर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना हेतु आज अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार शिवहर द्वारा देकुली धाम मंदिर एवं डूबा घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मंदिर न्यास समिति के सचिव एवं सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

अंचल अधिकारी पिपराही को मंदिर परिसर में अवस्थित तालाब एवं डूबा घाट के गहराई वाले हिस्सों की बेरिकेटिंग कराने तथा गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ‌निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी पिपराही, थानाध्यक्ष पिपराही, संदीप भारती सचिव मंदिर न्यास समिति एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।