मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंड़ी

दिवाकर तिवारी ।

मतदान के लिए महिला एवं युवा वोटरों को किया जाएगा प्रोत्साहित.

सासाराम। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को सभी प्रखंड क्षेत्रों के लिए एक एक जागरुकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएम नवीन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन-सामान्य को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देना है तथा ईवीएम के संबंध में उत्पन्न भ्रांतियों का निवारण करना है। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब सभी 19 प्रखंडों में प्रचार वाहन को भी रवाना किया गया है।

डीएम ने कहा कि सभी प्रचार वाहन मतदान की तिथि तक प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे। रथ के माध्यम से महिला एवं युवा वोटरों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा तथा बताया जाएगा कि मतदान के दिन घर पर रहें और अपने बहुमूल्य वोट का आवश्यक रूप से उपयोग करें। साथ ही साथ सभी पंचायत, गांव एवं वार्ड में महिला वोटरों की टोली बनाई जाएगी। जिसमें ग्राम पंचायत की महिला प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा। ताकि सभी महिला प्रतिनिधि एक टोली के रूप में कार्य करते हुए महिला वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर सकें। मौके पर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडे, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।