एफएसटी, एसएसटी, सेक्टर पदाधिकारीयों एव पुलिस पदाधिकारी को डीएम ने दिया प्रशिक्षण

MANOJ KUMAR.

गया.लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रतिनियुक्त किए गए गया के सभी एफएसटी पदाधिकारी, एसएसटी पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारीयों एव पुलिस पदाधिकारी को लोकसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न करवाने हेतु बोधगया के महाबोधि संस्कृति केंद्र में एक दिवसीय ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।प्रशिक्षण के प्रारंभ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आये सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि चुनाव की तिथि से 06 माह पूर्व से ही चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सेक्टर पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में तैयारी प्रारंभ कर दी जाती है और यह आवश्यक भी है, क्योंकि प्रेस नोट जारी होने के बाद बहुत कम समय मिलता है।
एक सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के भेद्यता की मैपिंग भी करनी है। सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित 11 प्रकार के सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करनी है,पूरे क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के रूट से भली भांति परिचित होना है।उन्होंने कहा कि विगत चुनाव का इतिहास में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्व की जानकारी लेनी होती है और इसका प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना होता है ताकि तदनुसार विधि व्यवस्था की कार्रवाई की जा सके।


मतदान तिथि के एक दिन पूर्व रात्रि में यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस बल पहुंच चुके हैं। साथ ही मतदान तिथि को प्रातः से ही सभी पीठासीन पदाधिकारी को मॉक पोल के लिए तैयार करवाना होता है।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर ईवीएम कार्यरत रहे यह सुनिश्चित करना होता है।मॉक पॉल के उपरांत मॉक पॉल का डिलीट करवा कर वीवीपैट से मॉक पोल की पर्ची हटाकर स-समय मतदान प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करना होता है।मॉक पॉल के पहले एवं बाद में ईवीएम के किसी पार्ट को बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो सुरक्षित ईवीएम भी सेक्टर पदाधिकारी के पास ही रहता है और दो घंटे के अंदर ईवीएम का वह पार्ट या पूरा ईवीएम बदलना होता है,इसकी जानकारी भी आवश्यक है।