तीन वर्षों के प्रेम के आगे फीका पड़ा मां-बाप के वर्षों का प्रेम

संतोष कुमार.

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा गांव के एक मंदिर में शादी कर रहे एक प्रेमी जोड़े को डायल 112 की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।थाना परिसर में प्रेमी जोड़े एवं परिजनों द्वारा जमकर हंगामा हुआ।लड़की के परिजनों द्वारा लाख समझाने बुझाने के बाद भी लड़की,लड़के के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।प्रेमी जोड़े में रहे युवक तेयार गांव एवं युवती रोह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।डायल 112 की पुलिस टीम ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा उन्हें दूरभाष के माध्यम से एक युवक द्वारा जबरन शादी की सूचना मिली।सूचना के आलोक में डायल 112 की टीम लक्ष्मीबिगहा गांव के मंदिर पहुंची एवं शादी कर लिए युवक एवं युवती को थाना ले आई।थाना में युवती ने बताई कि वे तीन वर्षों से तेयार के एक युवक से प्रेम कर रही थी।इसी बीच उन्होंने परिजनों के मर्जी के विरुद्ध जाकर शादी करने का फैसला लिया है।

साथ ही कही कि वह बालिग है और अपने जीवन के फैसले खुद ले सकती है।लड़की के दोटूक जवाब सुनने के बाद उसके परिजनों ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया किन्तु लड़की के प्रेम के आगे मां-बाप का प्रेम फीका पड़ गया।युवती ने युवक के साथ ही रहने की बात कही।वहीं प्रेमी कहा कि वो शादी के लिए अपने घर से हरदिया स्थित अपनी फूआ घर आया था।इसी बीच उसने लक्ष्मीबिगहा गांव के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली।वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने कहा कि डायल 112 की पुलिस द्वारा एक प्रेमी जोड़े को थाना परिसर लाया गया था।युवक और युवती दोनों बालिग थे एवं उन्होंने एक-दूसरे से शादी भी रचा ली थी।साथ ही कहा कि युवती के परिजनों द्वारा कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन नहीं दिया गया है।किसी प्रकार के लिखित शिकायत नहीं मिलने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ थाना परिसर से चली गई।