पूर्व सांसद तपेश्वर सिंह के 33वें पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर हुई बैठक

चंद्रमोहन चौधरी.

तपेश्वर सिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आरा में आयोजित होने वाले पूर्व सांसद तपेश्वर सिंह के 33वें पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्रधानाचार्य कक्ष में तैयारी समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह और संचालन डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। डॉ बिनोद कुमार सिंह ने सहकारिता सम्राट सह पूर्व सांसद स्व तपेश्वर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तपेश्वर बाबू ने अपने संसदीय अवधि में अनेक कार्य किए। सहकारिता एवं नारी शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। वे अनेक महिला महाविद्यालय, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ ही बिस्कोमान, निरीक्षण भवन, मदरसा का निर्माण कराया। साथ ही सहकारिता का परचम देश विदेश तक लहराया। आज यदि होते तो बिक्रमगंज जिला बनने से कोई नहीं रोक सकता था।

बैठक में हर साल की भांति इस वर्ष भी 27 फरवरी को 33 वीं पुण्यतिथि तपेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कायमनगर आरा में मनाई जाएगी। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य एवं स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कुलपति, कुलसचिव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं कांग्रेस के वरीय नेताओंको आमन्त्रित करने हेतु डॉ अजय कुमार सिंह सचिव सह पूर्व सदस्य बिहार विधानपरिषद को अधिकृत किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि आगत अतिथियों, प्रधानाचार्य गण, प्रधानाध्यापक बुद्धिजीवियों, पत्रकारगण को सम्मानित किया जाएगा तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारी समिति की गठन किया गया। जिसके डॉ बिनोद कुमार सिंह, डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह, शशि रंजन कुमार, डॉ उदय प्रताप सिंह, डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ पुष्पा रसिक, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ नीरजा सिंह, डॉ अरविन्द पाण्डेय, प्रो दिवाकर पांडेय, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो विजय राय, प्रो निजामुद्दीन, असगर आलम होंगे ।