पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान जननायक जी को नहीं शोषित पिछड़ों बिहार वासियों का सम्मान हैं

DHIRAJ.

गया।महान स्वतंत्रता सेनानी महान विचारक गरीब शोषितो की आवाज़ पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 100 वी जन्मशताब्दी के अवसर पर भाजपा नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा के कार्यालय में जननायक के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज ऐसे महापुरुष का जन्मशताब्दी समारोह मना रहे हैं जो भारतीय राजनीत में सर्व समाज लेकर चलने वाले नेता थे बिहार के उपमुख्यमंत्री,दो बार मुख्यमंत्री रहते हुए सादगी के रूप में अपना जीवन सर्वश्र करते रहे आज ऐसे महापुरुष को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने की मांग लगातार करते रहे.

क्योंकि दलित शोषित और पिछड़ों की आवाज बनकर जो समाज वंचित थे वैसे समाज को आरक्षण देकर समाज के मुख्यधारा में लाया गया आज देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदीजी के सरकार के द्वारा भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारतरत्न की घोषणा होने पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि यह सम्मान जननायक जी को नहीं शोषित पिछड़ों बिहार वासियों का सम्मान हैं भाजपा परिवार आज इनके 100वी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए आज के जन्म जयंती पर जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव,दीपक पाण्डेय,रौशन पटेल,सुनील बंबइया,महेश यादव, बबलू गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।