पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का मनाया गया 99वीं जयंती।

शेरघाटी।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99 वी जयंती पर शेरघाटी मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के नरेंद्र मोदी जी की सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद अटल जी की जयंती इसलिए भी खास है,
क्योंकि उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के एक देश में दो संविधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं होने के सपने को साकार करने का हमेशा सपना देखा था।जो अब पूरा हो गया है। इस अवसर पर मुरारी प्रसाद सिन्हा, अरुण कुमार चंद्रवंशी, सुनील सिंह, सुरेश शाह, अजीत कुमार मिश्रा, जतन यादव, संतोष सिंह, अमरेश सिंह, आनंद कुमार, रामविलास सिंह, राम जय सिंह, गुगून सिंह, शुभांशु सिंह, बद्री सिंह, दिपक कुमार, उदय पासवान, नीतू देवी, माया देवी, शांति देवी, गोपाल स्वर्णकार, शुशील कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे