वीर कुंवर सिंह में धूमधाम से मनी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की धूमधाम से जयंती मनाया गया। इस अवसर समस्त महाविद्यालय कर्मियों ने सोमवार को उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही साथ उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कविताओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ से समाज के लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिनके मार्गदर्शक पर चलते हुए अपने जीवन में युवाओं को प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के नेता और देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री में से एक थे। उनके नेतृत्व में देश एक अच्छे मुकाम पर पहुंचा था। इसलिए 25 दिसंबर को इस जयंती को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर प्रो. वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञानप्रकाश सिन्हा, बलवंत सिंह, विजय कुमार सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, शशिभूषण प्रसाद, रंजीत कुमार सहित महाविद्यालय कर्मी सरोज सिंह, अभय कुमार सिंह, रवि प्रकाश, नरेंद्र सिंह, परवेज खां, प्रियतम कुमार, परविन सिंह, अयूब खान, रमाकांत शाह, चंदेश्वर पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थें।