दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में शनिवार को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का जिला खेल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर विधिवत उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि पवन सिंह एवं रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए एथलीटो व अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि आज सभी वर्गों की लंबी कूद, गोला फेंक और 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर व 100 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजित हुई। जिसमें जिले के अलग-अलग विद्यालयों से बालक एवं बालिका वर्ग में कुल लगभग 350 एथलीटों ने हिस्सा लिया तथा हर प्रतियोगिता में सफल प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन सभी वर्गों के विजेताओं, सर्वश्रेष्ठ एथलीटों तथा ओवरऑल चैंपियन के साथ उपविजेता का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी कुश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, करण कुमार, मनोज कुमार, रानु कुमार सिंह, नीरज कुमार, राकेश रंजन वर्मा, उपेंद्र कुमार, श्वेता सिंह, सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, राणा प्रताप सिंह, शशि कुमार, अंतिम राज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।