जनसंवाद में लोगों की सुनी गई समस्याएं ,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत परसथुआ गिरीश नारायण महा विद्यालय मैदान में बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगो की समस्याए सुनी। कार्यक्रम का एडीएम चंद्रशेखर सिंह, एसडीएम आशुतोष रंजन, सीएस के. एन. तिवारी, डीटीओ रामबाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुखिया संघ ने प्रभारी जिलाधिकारी सहित मंचासीन पदाधिकारी को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा मौजूद बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत गीत पर खुश होकर उप विकास आयुक्त ने बच्चियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद नें पंचायत में होने वाले लोहिया स्वच्छता को लेकर विशेष जानकारी दी। जाॅब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता अधिसूचित मजदूरी व अन्य संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी। वही सुनवाई के दौरान प्रखंड के विभिन्न महिलाओ के द्वारा आवास योजना, राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित कई समस्याए रखी। जहाँ जिलाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने को लेकर विभाग के पदाधिकारी को दी। वही अंचल कार्य में परिमार्जन, म्यूटेशन व जमीन संबंधित समस्याएँ को लेकर कार्य करने का प्रभारी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। वही डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राओं के बीच स्काॅलरसीप चेक , कौशल विकास व अन्य संबंधित विभाग के प्रशस्तिपत्र सौपा । वही छात्राओं को शिक्षा से संबंधित सुविधाओं को लेकर काफी सराहा। वही लहेरी पंचायत के पूर्व मुखिया धन्नंजय सिंह ने गलत ढंग से कोचस फ्लाईओवर बनने व परिमार्जन व खाता, खेसरा संबंधित अंचल में कार्य न करने को लेकर एडीएम चंद्रशेखर सिंह से सवाल खड़ा किया। वही इसको लेकर एडीएम ने बहुत जल्द कार्य करने को लेकर अश्वासन दिये। डिहीटा गांव के बेचन राम ने गली- नली को लेकर सवाल पर बीपीआरओ को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए। बीडीसी धन्नंजय शर्मा ने परसथुआ में एक से चार वार्ड में पीएचडी का नल का जल को लेकर नही मिलने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी के समझ रखा। वही प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने जेई को दो दिन में जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिए। पीएचसी परसथुआ में स्वास्थ्य कर्मी का समयानुसार नही आने का मामला प्रकाश में आया तो डीडीसी शेखर आनंद भड़क गये उन्होंने तुरंत सिविल सर्जन को इस मामले में संज्ञान में लेने के लिए निर्देश दिए। वही जिला पार्षद कोचस पश्चिमी ने कथराई परसथुआ भवन निर्माण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए सवाल किया । वही इस दौरान सभी विभागों से 155 आवेदन प्राप्त हुआ। जिस आवेदन को स्क्रूटनी कर संबंधित विभाग को सौंपा जायेगा। स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी छात्रा सलोनी कुमारी ने शिक्षा को लेकर अग्रसर शिक्षा को लेकर बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। एडीएम चंद्रशेखर सिंह ने लोगों के सभी समस्याओं से अवगत होकर जल्द से जल्द कार्यो का निष्पादन करने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
मौके पर डीपीओ रविंद्र कुमार, बाल संरक्षण धर्मवीर सिंह, समाजिक सुरक्षा राजीव रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद पासवान,अनुमंडल लोक शिकायत अविशेक राज, बीडीओ दीप चंद्र जोशी, अंचलाधिकारी राकेश शर्मा , प्रखंड प्रमुख ललिता देवी , सीडीपीओ रूबी कुमारी, जिला पार्षद नीलम पटेल , जिला पार्षद विनय पाल, मुखिया दामोदर सिंह , मुखिया निर्मला देवी, अंम्बिया खातून, मुखिया प्रतिनिधी जोखन ,बीडीसी धन्नंजय शर्मा , दुर्गेश ओझा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।