मानवाधिकार का हनन राष्ट्रीय विकास में बाधक- डॉ. विवेकानंद मिश्र

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- स्वतंत्रता, समानता और विश्वबंधुत्व हमारे संविधान के मूल सिद्धांत हैं। मानव अधिकारों की रक्षा ही इसके आधार हैं। संविधान की भावना से प्रेरणा लेकर मानवाधिकार के रक्षार्थ समाज के जागरूक जनों को आने वाली पीढियों के लिए सशक्त समाज, समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए संकल्प लेने का दिवस है।यह कथन है विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विवेकानंद मिश्रा का । वे कौटिल्य मंच द्वारा आयोजित मानवाधिकार दिवस पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।कौटिल्य मंच के वरिष्ठ संरक्षक जाने -माने सम्मानित साहित्यकार आचार्य राधा मोहन मिश्रा ने कहा कि मानव के लिए अधिकारों की रक्षा में मुट्ठी भर भ्रष्ट लोगों द्वारा देश को शर्मसार किया जा रहा है, जो विचारनीय है.बोधगया शंकराचार्य मठ के स्वामी सत्यानंद गिरी जी ने कहा की मानवाधिकारों की समस्त समस्याओं के सही समाधान भारतीय सनातन संस्कृति की मूल विशेषताओं में हीॅ निहित है। बुद्ध इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के स्वामी जी ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रभक्ति का चोला ओढ़ने वाले नहीं कह सकते कि हर देश को बिना भेद-भाव के मानवीय सहायता पहुंचाने में भारत कभी पीछे रहा। भारत ने मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए अनेक दृष्टांत प्रस्तुत किए हैं। किंतु मानवाधिकारों का सतत हनन होना चिंतनीय है।मंच के संरक्षक शिवचरण डालमिया ने कहा कि संगठित समूहों में इच्छा शक्ति के अभाव ने मानवाधिकार को संरक्षित नहीं होने दिया।
प्रसिद्ध साहित्य डॉक्टर रामसिहांसन सिंह ने कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यपालिका, न्यायपालिका जैसे संवैधानिक अंग ही सुचारु व्यवस्था से न्याय के साथ मानवाधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।ए आई जेड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ बी एन पाण्डेय ने कहा कि मुट्ठी भर भ्रष्ट नौकरशाह एवं तथाकथित अवसरवादी राजनीतिज्ञों ने मानव को समुचित अधिकारों से वंचित किया है.मानवाधिकार दिवस पर आज जिन प्रमुख लोगों ने विचार व्यक्त किया उनमें डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज सिद्धनाथ मिश्र डॉ रवीद्र कुमार प्रोफेसर रीना सिंह डॉ राजेंद्र मिश्रा डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद मिश्र शारदा साहिबा शंभू गिरी कविता राऊत नीरज वर्मा रुकमणी पाठक अच्युत प्रेरणा मराठे विश्वजीत तारा चक्रवर्ती संगीता कुमारी नीलम कुमारी रूपम कुमारी पीयूषा गुप्ता पूजा कुमारी रूपम मोहम्मद शार्दुल्लाह अर्पणा मिश्रा प्रियांशु मिश्रा किरण पाठक ममता कुमारी रवि कुमार पुष्पा गुप्ता मोहम्मद सद्दाम तरन्नुम तारा नुसरत प्रवीण रेशमा देवेंद्र नाथ मिश्रा नीरज वर्मा मृदुला मिश्रा मोहम्मद उमर रशीद मसूद दीपक पाठक अविनाश कुमार प्रियंका मिश्रा रंजीत पाठक पवन मिश्रा आदि उल्लेखनीय हैं।

You may have missed