त्योहारों को लेकर रेलवे परिसर में चलाया गया सघन जांच अभियान, संदिग्ध वस्तुओं की ली गई तलाशी
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को रेलवे स्टेशन सासाराम परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार एवं जीआरपी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में जवानों ने स्वान दस्ता की मदद से पूरे रेलवे परिसर की जांच की तथा सुरक्षा को लेकर यात्रियों को भी जागरूक किया गया। इस दौरान बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा गाड़ियों में भी चेकिंग की गई। जहां से कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नही हुआ। हालांकि इसी क्रम में जवानों ने यात्रियों को अनजान लोगों से दिया हुआ खाद्य पदार्थ नहीं लेने, सुरक्षित यात्रा करने, यात्रा के दौरान सहायता हेतु अथवा गाड़ी व स्टेशन परिसर में कोई लावारिस वस्तु तथा कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करनें हेतु जानकारी भी दी। जिससे रेल यात्रियों के सफर को सुखद एवं सुरक्षित बनाया जा सके। गौरतलब हो कि दिवाली, धनतेरस, छठ सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा यात्रियों की सुरक्षा हीं उनकी प्राथमिकता में शामिल है। चेकिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक पिंटू चौधरी, अवर निरीक्षक आर के राय, आरक्षी जीएन राय, आरक्षी आर के पाल सहित अन्य सुरक्षा बल उपस्थित रहे।