टाटा ग्रुप द्वारा अनुग्रह मध्य विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- टाटा समूह के अंतर्गत टाटा बिल्डिंग इंडिया के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में वर्ग छह से आठ के बच्चों के बीच हाल ही में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें वर्ग आठ की किरण कुमारी प्रथम,वरह आठ की ही अन्या कुमारी द्वितीय एवं हिमांशु कुमार वर्ग सात को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था !तीन नवंबर को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने विजेता बच्चों को गोल्ड सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ मैडल के साथ- साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया .प्रतियोगिता के बारे में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया की टाटा समूह की संस्था टाटा बिल्डिंग इंडिया के द्वारा देश भर के 400 शहरो में निबंध लेखन की प्रतियोगिता एक साथ करायी जिसमे बच्चों को भारत को मजबूत ,स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए उन्हें अपने नवाचारी विचारों को एक्सटेम्पोर लिखना होता है !
अनुग्रह स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं कचरा निष्पादन हेतु निबंध में कई सुझाव दिए !प्रतियोगिता के दौरान टीसीएस के प्रतिनिधि विनीत सिंह उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की नोडल विद्यालय क वरीय शिक्षिका मंजू कुमारी थीं !बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह था एवं अधिकांश संख्या में बच्चों ने भाग भी लिया !बच्चों को पुरस्कृत करने के उपरांत डीपीओ दया शंकर सिंह ने विद्यालय प्रधान को धन्यवाद दिया एवं कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को किताबों एवं पाठ्यक्रम से बाहर सोचने एवं कल्पना करने का अवसर प्राप्त होता है !टाटा के इस नेशन बिल्डिंग इनिशिएटिव को भी सराहा !हेडमाटर उदय कुमार सिंह को भी डीपीओ ने टाटा समूह द्वारा उपलब्ध कराये गए प्रशस्ति पत्र एवं उपहारस्वरूप एक स्लिंग बैग प्रदान किया !कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ शिक्षा विभाग के कई कर्मी भी उपस्थित रहे !