डेंगू पर नियंत्रण के लिए छह वार्डों में चला फॉगिंग अभियान, बोलें मोहन श्रीवास्तव- कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

मनोज कुमार ।

गया। गया शहर में निगम का फागिंग अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. गुरुवार को नगर निगम का फॉगिंग अभियान शहर के छह वार्डों में चला. शहर के वार्ड संख्या 31,33, 34, 35 36 और 37 में यह अभियान युद्ध स्तर पर गुरुवार को चला. खुद मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव समेत कई पार्षद मौजूद थे. इन प्रतिनिधियों की देखरेख में नगर निगम का यह बड़ा अभियान चला रहा है। इसी क्रम नगर निगम द्वारा शुरू किए गए डेंगू के खिलाफ फॉगिंग अभियान का चौथा दिन है. इस तरह डेंगू के खिलाफ कोरोना की तर्ज पर वार जारी है और फॉगिंग का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का शुरुआत गया कॉलेज खेल परिसर से शुरू की गई। उसके बाद गेबाल बिगहा, मुन्नी मस्जिद होते हुए शाहमीर तक्या सहित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।

इस संबंध में स्थाई समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों ने संकल्प लिया है कि डेंगू का शहर से सफाया करेंगे और इसी को लेकर यह महा अभियान फॉगिंग के रूप में चलाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से अभियान जारी है. इस बार ऐसी अत्याधुनिक मशीनों से यह अभियान चल रहा है, जिससे नालियों में भी फागिंग के धुएं देखे जा सकते हैं. इस तरह हमारा मकसद नालियों में पलने वाले मच्छरों के सफाया का भी है, जिससे कि डेंगू समेत अन्य मच्छरों का प्रकोप गया शहर से खत्म किया जा सके. फिलहाल हम सफल हो रहे हैं और लगातार महाअभियान चला रहे हैं. गौरतलब हो कि गया नगर निगम के द्वारा कोरोना की तर्ज पर डेंगू पर वार किया जा रहा है। इसके उन्होंने मेयर व स्टैडिंग मेम्बर ने सभी सफाई योद्धा को माला पहनाकर भव्य रूप सम्मानित भी किया। साथ ही जगह- जगह पर इस अभियान को लोग स्वागत भी कर रहे थे। इसी दौरान अभाकाम की ओर से भी स्वागत किया गया। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गुप्ता, ओम यादव, मो. मोज़म्मिल, अशोक कुमार, उप नगर आयुक्त समेत कई लोग मौजूद थे।