सनातन संस्कृति चेतना परिषद ने राजद विधायक के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

दिवाकर तिवारी।

मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर लगातार निशाने पर है विधायक।

रोहतास। जिले के डिहरी-ऑन- सोन में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च डेहरी के अम्बेडकर चौक से मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक पर पहुँचा। जहाँ प्रदर्शनकरियों ने विधायक फतेह बहादुर सिंह का पुतला दहन किया एवं विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सनातन संस्कृति चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष रवि शंकर पांडे एवं उपाध्यक्ष अजय ओझा ने विधायक फतेह बहादुर सिंह एवं राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरा आईएनडीआइ गठबंधन ही सनातन विरोधी है और आये दिन सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणियाँ करते रहते हैं। लेकिन आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को भारत की जनता अपने वोट के माध्यम से करारा जवाब देगी। जिस तरीके से राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।

जब तक विधायक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती तब तक विरोध प्रदर्शन एवं आंदोलन जारी रहेगा। विधायक ने जिस संविधान की शपथ लेकर अपनी सदस्यता ग्रहण की है वही संविधान में किसी भी धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी करना वर्जित है। लेकिन बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को मानने वाले विधायक ही उनके संविधान को नहीं मान रहे हैं। वहीं उपाध्यक्ष अजय ओझा कहा कि विधायक ने जिस तरह से माँ दुर्गे को काल्पनिक कहा है तो उनके पिता कौन है वो भी तो काल्पनिक है क्या उन्होंने अपने पिता को अपनी माँ के पास जाते हुए देखा है क्या ? बताते चले की दशहरा पर्व के समय डेहरी विधानसभा से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माँ दुर्गे सहित अन्य हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद कई हिंदू एवं सनातनी संगठनों ने इसका विरोध कर रहे हैं। आक्रोश मार्च में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के कार्यकर्ता के साथ-साथ बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।