जीएनएम के निधन पर अस्पताल कर्मियों ने व्यक्त की शोक संवेदना
चंद्रमोहन चौधरी।
अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में कार्यरत जीएनएम कंचन कुमारी के करंट लगने से हुई मौत पर अनुमंडलीय अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त किये। उपस्थित लोग दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अस्पताल उपाधीक्षक डा. ओम प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, डा. समीर लाल सहित अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कई चिकित्सक और कर्मी शामिल हैं।
बताया जाता है कि जीएनएम कंचन कुमारी सुबह शहर के नटवार रोड स्थित अपने घर में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रड का उपयोग कर रही थी। इसी बीच धारा प्रवाहित रोड उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे करंट लग गई। घटना के समय घर में एक मात्र छोटी बच्ची थी। बच्ची के लगातार रोने की आवाज जब पड़ोसी सुने तो कारण जानने के लिए घर में प्रवेश किये तो लोगों ने देखा कि जीएनएम कंचन कुमारी बेहोश पड़ी है और बिस्तर पर बच्ची रो रही है। बेहोशी हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में लाया गया। जिसका इलाज डॉक्टर समीर लाल के द्वारा किया जा रहा था इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।