हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से नाराज़ सनातनियों ने राजद विधायक का जलाया पुतला

दिवाकर तिवारी ।

हिंदू धर्म के विभिन्न संगठनों ने राजद विधायक पर एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त करने की उठाई माँग।

रोहतास। जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फतेबहादुर सिंह का गुरुवार को सनातन धर्म से जुड़े संगठनों द्वारा पुतला दहन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में सड़क पर उतरे सनातनियों ने राजद विधायक के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए। दरअसल डिहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दशहरा पर्व पर हिंदू धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान दिया था। जिसके विरोध में भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का पुतला फूंका गया और विधायक के विरोध में नारे लगाए गए। विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर माँ दुर्गा को भगवान शिव आदि देवताओं की बेटी कहा गया था तथा महिषासुर का हत्यारा कह कर संबोधित किया गया। बयान में उन्होंने कहा कि दुर्गा रात में कौन सी लड़ाई करने गई थी। वीडियो वायरल होने के पश्चात डेहरी के भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और विधायक का पुतला फूंक डाला। स्थानीय नेताओं ने कहा कि राजद के नेता बार-बार हिंदू सनातन के देवी देवताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री ने रामायण पर कटाक्ष किया। वहीं राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माँ दुर्गा के लिए अनाप-शनाप कहा। यह हिंदू सनातनियों के लिए बर्दाश्त के बाहर है। नेताओं ने चेतावनी दी कि अब अगर ऐसा हुआ तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन होगा। दूसरी ओर विधायक के इस सनातन विरोधी बयान पर डेहरी निवासी पंकज कुमार ने डेहरी नगर थाना में विधायक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का आवेदन दिया है और पुलिस प्रशासन से विधायक फतेह बहादुर पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

You may have missed