शिकायतों के समाधान की दिशा में किए गए कार्यों का डीएम करेंगे अनुश्रवण जन संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से रोहतास जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। सुशासन के संकल्पना एवं समेकित विकास को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन को एकीकृत केंद्र बिंदु के रूप में विकसित किया गया है। पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन के माध्यम से आम जनों को लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाना है। सुशासन के इसी उद्देश्य को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन पर जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि जिला स्तर पर पंचायत वार एवं तिथि वार रोस्टर निर्धारित किया गया है। इस शिविर में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं हेतु प्राप्त किए जाने वाले आवेदन का यथासंभव त्वरित निस्तारण करते हुए योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित किया जाएगा। जनकल्याण शिविर में आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, यूडी आईडी कार्ड, आधार कार्ड, विधवा, वृद्ध, दिव्यांगजन इत्यादि पेंशन योजनाओं, दिव्यंगता प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, ट्राई साइकिल, मोटर चालित ट्राई साइकिल, चश्मा, बैसाखी श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक हेतु आवेदन, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना , अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला तलाकशुदा/ परित्यक्ता योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, शौचालय प्रोत्साहन राशि से संबंधित आवेदन, कृषकों का पैक्स के अंतर्गत पंजीकरण, विद्युत कनेक्शन एवं विपत्रों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आवेदन, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, बाल हृदय योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी योजना, चापाकल निर्माण, हर घर नल का जल एवं हर घर तक पक्की नाली-गली से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु आवेदन, अभियान बसेरा द्वितीय चरण अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण के संबंध में आवेदन, ग्राम स्तर पर सभी इच्छुक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ने, प्रशिक्षण, रोजगार एवं सतत जिविकोपार्जन योजना से आच्छादित करने से संबंधित आवेदन, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक योजना, आईएचएल भुगतान, गोवर्धन योजना इत्यादि के संबंध में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जन कल्याण शिविर में जिला स्तर से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों की सहभागिता होगी और प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित किया जाएगा। जनकल्याण शिविर में आम जनों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाएगा और इसके निराकरण अथवा समाधान की दिशा में संबंधित पदाधिकारी द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक, दिव्यांग जन कोषांग, जिला कृषि पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, स्थापना उपसमाहर्ता सहित सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे।