शेरघाटी नगर परिसद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।एक तारीख एक घंटा एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार को शेरघाटी नगर परिषद के द्वारा 1 घंटे श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने नगर परिषद के 28 वार्ड के वार्ड पार्षद एवं शहर के गण्यमान्य लोगो को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया।
शपथ के दौरान सर्व प्रथम जिम्मेदार नागरिक के रूप में शपथ दिलाई गई, ताकि सार्वजनिक स्थल पर कभी भी गंदगी नहीं फैलाऊंगा, साथ ही साथ अपने परिवार जनों मित्रों समेत सभी परिचितों को साफ सफाई के बारे में जागरूककरूँगा और अपने घर में कचरे सुख और गीले कचरे को अलग-अलग रखूंगा, प्लास्टिक के कैरी बैग का प्रयोग नही करूँगा,राशन सब्जी आदि लाने के लिए घर से जुट का थैला लेकर जाऊँगा,खुले में शौचालय नहीं करूँगा, पोखर तालाब आदि जल स्रोतों को गंदा नहीं करूँगा, नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई मित्रों के प्रति अच्छा व्यवहार रखूंगा हो सके तो उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को प्रस्ताव वर्णन करने का भी शपथ दिलाया गया।
साथ ही साथ आजीवन सफाई और स्वच्छता के प्रति विशेष जागरूक करने का लोगों ने शपथ लिया।

https://www.youtube.com/shorts/l9_U7jqEWa0

इसके बाद नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह, उपाध्यक्ष तलकेश्वर चौधरी समेत वार्ड पार्षद एवं शहर के गण्यमान्य लोगो के द्वारा मोरहर नदीकिनारे लगे कूड़े के ढेर को सफाई किया वहीं सरकारी बस स्टैंड के पीछे लगे कचरे,बेलडीह,नेशनल हाइवे को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह व वार्ड पार्षदों ने अपने हाथों से साफ सफाई किया। इसके बाद नेशनल हाईवे 2 पर भी लगे कूड़े कचड़े को हटाया गया तथा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि व उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया।उक्त दौरान वार्ड पार्षद परमानंद मनी अशोक सिंह,संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद आलम, प्रभात कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह, दीनानाथ पांडे रामबदन सिंह ,राम लखन पासवान बृजेश सिंह, मनोज कुमार गुप्ता समेत दर्जनों वार्ड पार्षद शामिल थे।

You may have missed