इंदू-तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस
चंद्रमोहन चौधरी ।
इन्दु तपेश्वर सिंह महिला कालेज बिक्रमगंज में गुरुवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्राध्यापक डा इन्दल सिंह ने की । इस कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं तथा शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे। सहायक प्राध्यापक डा उदय प्रताप सिंह ने हिन्दी भाषा के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने पर बल दिया, कहा कि हमें हर कार्य में हिंदी के प्रयोग का प्रयास करना चाहिए। सहायक प्राध्यापक डा रविन्द्र कुमार ने विवेकानंद के शिकांगो के धर्म संसद में हिन्दी भाषा में दिए हुए भाषण तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी भाषा में दिए गए भाषण की चर्चा की। इनके अलावा प्रो डॉ मनोज कुमार सिंह, शांति प्रकाश सिंह, पुष्पा राणा रसिक , डॉ अरविन्द पाण्डेय सहित कई प्राध्यापकों और छात्राओं ने भी अपने अपने विचार रखे।