शेरघाटी में झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चा का लिया जान महिला के हसलत सीरियस

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।झोलाछाप डॉक्टर ने फिर से एक बार बच्चा का लिया जान,घटना चेरकी मार्ग पर स्थित प्रोसेसिंग सीट्स यूनिट के समीप जीवन ज्योति नमक नर्सिंग होम में शहर के कठार मोहल्ला की रहने वाली गीत देवी पति कुंदन मांझी का झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किये जाने के बाद नवजात की मौत हो गई. वहीं आपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला की हालत बिगड़ता देख नर्सिंग होम संचालक व झोलाछाप डॉक्टर पिंटू कुमार ने महिला को यहां से रेफर कर दिया.
जब शेरघाटी एवं गया में डॉक्टर ने महिला को भारती लेने से मन कर दिया, तो परिजन उसे दोबारा वही लेकर आ गए.
आनन फानन में उसने गाड़ी बुलवाकर महिला को दुबारा अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया. लेकिन चिकित्सकों ने महिला की नाजुक स्थिति देखते हुए भर्ती नहीं लिया. इसके बाद नर्सिंग होम संचालक ताला मार कर फरार हो गया.
आक्रोशित परिजनों ने शेरघाटी चेरकी मार्ग को जाम कर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन किया.
उन्होंने लोगों को समझा बूझकर जाम को हटवाया. वही महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. परिजनों ने कहा कि प्रसव पीड़ा के बाद गीता देवी को हम लोग अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती करवाने के लिए उसे लेकर गए. जहां एन एम वंदना कुमारी ने कहा कि इसका इलाज यहां नहीं हो सकता है. उसने कहा कि चलो हम जहां इसे लेकर चलते हैं वहीं इसका इलाज होगा. इसके बाद हम लोग ब्लॉक के निकट जीवन ज्योति नर्सिंग होम में पहुंचे. जहां पिंटू कुमार नामक चिकित्सक ने इसका सिजेरियन किया. इसके बाद बच्चों की मौत हो गई.
वही ऑपरेशन के दौरान महिला का नस कट गया. जिसके वजह से उसका पेट फूलने लगा.
तभी झोलाछाप डॉक्टर ने उसे यहां से रात्रि के करीब 1:30 बजे रेफर कर दिया. हम लोगों ने कई डॉक्टरों के यहां उसे भर्ती करवाने की कोशिश की. परंतु किसी चिकित्सक ने उसे भर्ती नहीं किया.
अस्पताल में कार्यरत नर्स वंदना के चक्कर में आकर हमारे मरीज की यह हालत हुई है.
उसने कमीशन के चक्कर में मेरे मरिज की जान लेने का कोशिश किया है.
सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्यरत नर्स वंदना के द्वारा उसे भर्ती करवाया गया था. वंदना भी अपने डेरा में ताला बंद कर यहां से गायब है.जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है,
जबकि इमामगंज का सलैया निवासी झोलाछाप डॉक्टर पिंटू कुमार भी गायब है.खबर लिखे जाने तक महिला के स्थिति के बारे में मालूम नही चला।