मां उमंगेश्वरी के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर माता का श्रृंगार व विशाल भंडारा का किया गया

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- बिहार के औरंगाबाद मदनपुर प्रखंड स्थित मां उमंगेश्वरी के प्रांगण उमंगा पहाड़ मदनपुर में हर साल के भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर माता का श्रृंगार, पूजा व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्र के साथ जप किया . विद्वान पंडितों में राजू पाठक ,विष्णु पाठक ,दिलीप पाठक ,रूपेश पाठक, ब्राह्मण पाठक ,अक्षय पाठक ,नित्यानंद पाठक ,राहुल पाठक, महेशानंद पाठक ,निखिल पाठक ,अरविंद पाठक ,मृत्युंजय पाठक ,सोनू पाठक का नाम शामिल है. वही इस दौरान समस्त पुजारी परिवार भी उपस्थित थे . उक्त जानकारी उमंगेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम उमंगा पहाड़ मदनपुर औरंगाबाद के मुख्य पुजारी बालमुकुंद पाठक उर्फ तारा शंकर बाबा महाकाल चक्राचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं .