जहानाबाद जिले के गोनबा पंचायत से पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ सरदार के हत्या से जुड़े केस में अपराधियों द्वारा केस को उठाने के लिए मिल रहा धमकी ।

53e2b20b-69fe-4bd3-96f2-0700d0e83e4a

रजनीश कुमार

जहानाबाद अपराधी द्वारा आपराधिक घटनाओं के अ॑जाम देने के बाद,अब एक नया फरमान जारी किया गया है कि केस को उठा लो,वरना अ॑जाम भुगतने को तैयार रहो। जी हां चौंकिए नहीं यह वाक्या परसबिगहा थाना से जूड़ा मामला है, जहां ग्राम करौता निवासी सौरभ सरदार पूर्व में गोनमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रह चुके थे। जिन्हें बीते साल दिनांक 13/4/22 को अपराधियों द्वारा सरदार के गांव में ही गोली मार दिया था, घायलावस्था में तत्काल उपचार हेतु पटना निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।पर॑तु सरदार को बचाया नहीं गया,वही सरदार ने मौत के पूर्व ही अपराधी का नाम पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुके थे।
यहां यह बता दें कि चूंकि मामला न्यायालय में चल रहा है,पर॑तु अपराधियों द्वारा मृतक सरदार के पिता जी को केस को उठा लेने की दबाव बनाने की बात सामने आई है। वही स्व सरदार के पिता अखिलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार के हत्या में शामिल आरोपी डि॑पल कुमार द्वारा बार बार धमकी दिया जा रहा है कि केस उठा लो अन्यथा बुरा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने यह भी बताया कि मुझे डर है कि पुनः अपराधी द्वारा मेरे साथ भी कोई अप्रिय घटना का अ॑जाम देने में सफल हो सकते हैं।