व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश के बाबजूद भी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न

धीरज ।

गयाजिला के धर्मसभा भवन में भारत वर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा बिहार प्रदेश के तत्वावधान में वैश्य समाज और ओबीसी समाज के कर्मयोगियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अहिवरण जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात महाराज अहिवरण जी की आरती बरनवाल समाज की महिलाओं के द्वारा किया। कार्यक्रम के बीच में राजू बरनवाल आकर हंगामा करना शुरू कर दिया और बिहार के कोने कोने से आये बरनवाल परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया।
उक्त अवसर महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस सम्मान समारोह में सम्पूर्ण बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग, राजनैतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है, समाज के एकमात्र ,वार्ड पार्षद अशोक कुमार बूटी, नगर परिषद झाझा पार्षद मंगीता देवी, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता , डॉक्टर, वकील, आदि समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े कई प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता से घबराकर बीच कार्यक्रम में राजू बरनवाल बिन बुलाए आकर इस कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई। उन्होंने उपस्थित लोगों को धमकी देने का भी काम किया।
इस अवसर विजय कुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता नंदलाल गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीत कुमार बरनवाल, प्रदेश महासचिव डॉ रितेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, प्रदेश सचिव मुरारी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

You may have missed