पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाया पुण्यतिथि समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार) – बिहार के औरंगाबाद में पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी बिहार दक्षिणी ने देश की एकता व अखंडता के लिए स्वेच्छा से बलिदान देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि समारोह मनाया . उक्त जानकारी पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी औरंगाबाद बिहार दक्षिण के विनोद आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही . उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्राया महान शिक्षाविद एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे . वही व्यक्ति मात्र नहीं,एक क्रांतिकारी विचार के थे जो आज भी असंख्य देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर भारत का सुनहरा भविष्य गढ़ने के उनके विचार सदैव हम सब का पथ प्रदर्शित करती रहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध सबसे मुखर आवाज़, महान शिक्षाविद, चिंतक, जनसंघ के संस्थापक और हम सब के आदर्श डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनके त्याग का ऋणी रहेगा .

You may have missed