जिले के जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 15 व्यक्तियों की समस्या का कोई सुनवाई

6a328ff8-ad36-4ee1-abda-121a8aea1ec4

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले में प्रभारी जिला पदाधिकारी ,उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा के जनता दरबार में आये 15 व्यक्तियों के समस्याओं पर हुई त्वरित कारवाई ।प्रभारी जिला पदाधिकारी, शिवहर के कार्यालय प्रकोष्ठ में आज पूर्वाहन 11:00बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा द्वारा जिले के 15 व्यक्तियों की समस्याओं पर त्वरित कारवाई की गई। प्रभारी जिला पदाधिकारी विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा के जनता दरबार में खेसरा सुधार, दखल कब्जा दिलाने, आम रास्ता खाली कराने, जमाबंदी कायम करने, दस्तावेज सुधार, बासगीत पर्चा, स्वास्थ्य, श्रम, दाखिल-खारिज, भूमि अतिक्रमण, भूमि सीमांकन आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए।
प्रभारी जिला पदाधिकारी, शिवहर द्वारा जनता दरबार में आये व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया तथा फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय कक्ष में बुलाकर तथा प्रखण्ड अचल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
प्रभारी जिला पदाधिकारी, शिवहर द्वारा शिवहर जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी, शिवहर से मिल सकते है।