केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 9 साल सुशासन व गरीबी के कल्याण के प्रति समर्पित रही है -आदित्य श्रीवास्तव
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार )- भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नौ साल सुशासन व गरीबी के कल्याण के प्रति समर्पित रही है . उन्होंने आगे कहा कि इस अवधि में सरकार के द्वारा सभी वर्गों के लोगों को विशेष ख्याल रखा गया है . कोविड-19 महामारी के दौरान 220 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी गई, एक वक्त था हम वैक्सीनेशन डोज के लिए दूसरे देश पर निर्भर रहते थे, सस्ती दवाएं के लिए देश के सभी हिस्से में पंचानवे 100 से अधिक जन औषधि केंद्र बनाया है. गरीब परिवार के लिए 3.5 करोड़ पक्के के मकान एवं प्रधानमंत्री कल्याण योजना के द्वारा 80 करोड़ लोगों को 3 वर्षों में मुफ्त अनाज प्रदान किया गया है। केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद दुनिया में भारत का विश्वास बढ़ा है.भाजपा सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासनकाल देश के विकास का स्वर्णकाल साबित हुआ है. इस साल में देश की आन बान और शान में चार चांद लगा है, खेत से लेकर खेल के मैदान तक हर तरफ विकास की झलक दिखती है, विकास की धारा में देश की हर व्यक्ति कि अपनी सहभागिता है, पीएम मोदी का लक्ष्य 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो और जिसमें आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो, ऐसे भारत का निर्माण करना जो आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपने मानवीय दायित्व को पूरा करने में भी समर्थ हो. उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर मजबूत हुआ है. अर्थव्यवस्था में विश्व में एक शक्तिशाली देश के रूप में भारत उभरा है. असीम उपलब्धियों से भरे नरेंद्र मोदी के नौ साल.