तीन जून से बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल पटना प्रमंडल का तीन दिवसीय सदाकत आश्रम में प्रशिक्षण शिविर होगा आरंभ

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के पटना प्रमण्डल का तीन दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ पटना के सदाकत आश्रम में शनिवार तीन जून से हो रहा है. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक डॉ० संजय यादव ने कहीं . उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि पटना प्रमण्डल के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ० अखिलेश प्रसाद सिंह करेंगे, इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के बिहार प्रभारी मो अफरोज खान का भी मागर्दर्शन प्राप्त होगा. प्रशिक्षण तीन जून से पाँच जून तक आयोजित पटना प्रमण्ड के प्रशिक्षण शिविर में पटना जिला के साथ साथ भोजपुर, कैमूर, बक्सर, रोहतास औऱ नालंदा जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे. डॉ० यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस के अभिन्न अंग सेवा दल ने हमेशा कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. सेवा दल कांग्रेस की रीढ़ है.सेवा दल को मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के मूल सिद्धांतों, नीतियों, विचारधारा, त्याग, अनुशासन आदि का पाठ पढ़ाया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि तीन जून से लेकर तीन जुलाई के बीच बिहार के पटना, मगध, तिरहुत, मुंगेर, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, कोसी, सारण सहित सभी प्रमंडल मुख्यालयों में कांग्रेस सेवा दल द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.राज्य के सभी हिस्सों में प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन से बिहार में कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी.