तंबाकू मानसिक विकृति एवं हृदय विकारों की जड़- प्रभारी डीएम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू सेवन न करने की दिलाई गई शपथ ll

दिवाकर तिवारी, रोहतास ll

रोहतास। जिला समाहरणालय परिसर में बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने एवं लोगों को भी तंबाकू सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान प्रभारी डीएम संग उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक स्वर में शपथ पत्र पढ़ते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर हम यह शपथ लेते हैं कि जीवन में हम कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान अपने संबोधन में शेखर आनंद ने कहा कि तंबाकू सहित अन्य नशीले उत्पाद मानसिक विकृति एवं हृदय संबंधी अनेक विकारों को जन्म देते हैं। लिहाजा हमें तंबाकू, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा आदि पदार्थों का त्याग कर इमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। नशा मुक्त समाज बनाकर हीं हम स्वस्थ भारत के निर्माण की कल्पना कर सकते हैं। शपथ ग्रहण के दौरान एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, ओएसडी राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल सहित समाहरणालय परिसर में कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।