ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने किया एनसीसी कैंप का निरीक्षण ll
मनोज कुमार, गया ll
गया। डीएवी मेडिकल परिसर में 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के तत्वावधान में 10 दिवसीय एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर वन आयोजित किया गया। जिसमें ब्रिगेडियर नीतीश विष्ट ने कैंप का निरीक्षण कर कैडेटों को कठिन परिश्रम करने करने के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कैडेट भारतीय सैनिकों की तरह प्रशिक्षण ले। दस दिन के कठिन परिश्रम के बाद यह संदेश जाना चाहिए कि यदि हौसला साथ हो तो क्या नहीं किया जा सकता। ग्रुप कमांडर ने पूरे कैंप का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा डील, कम्पास, राइफल ड्रील, भोजनालय, आकस्मिक सेवा सहित अन्य चीजों को देखा।कैंप कमाण्डेंट कर्नल श्रीकृष्ण वी ने आगवानी की। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर वन में कुल 525 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। इस मौके पर 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीकृष्ण वी, सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन,सुबेदार एनबी थापा,एबी राणा,मनोज यादव,एचएस द्विवेदी, बसंत ओराम,नयाब सुबेदार सतेन्द्र कुमार,बीएचएम मुकेश,सीएचएम चंदन कुमार,बीरबल विनोद,हवलदार मनीष आरके रंजन, उमाशंकर,धीरज, संतोष ओझा, अनिल गुप्ता,विजय कुमार, सहित एनसीसी अधिकारी व अन्य मौजूद थे ।