औरंगाबाद में अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली ll
विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद (मगध बिहार )- बिहार के औरंगाबाद में अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने शहर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली . वही जीवनपर्यन्त तम्बाकू का सेवन न करने का शपथ लिया .विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि तम्बाकू का सेवन युवाओं में चौकाने वाली रफ़्तार से बढ़ रही है ,इसलिए आज विश्व तम्बाकू दिवस पर कई कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया.सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अजितेश कुमार व डॉ फयाज स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के निमंत्रण पर स्कूल पहुंचकर बच्चों को जीवन में कभी भी तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाया .साथ ही विस्तार से इसके दुष्परिणामों की जानकारी बर बच्चों को प्रकाश डाला . वही डॉ अजितेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज मुंह एवं फेफड़े के कैंसर के 90 प्रतिशत मामले तंबाकू सेवन के कारण है !प्रत्येक वर्ष 13 लाख लोग तम्बाकू सेवन के कारन भारत में मृत्यु को प्राप्त हो रहे है !बिहार में 26 प्रतिशत लोग तम्बाकू का सेवन अभी भी कर रहे है ,यह अत्यंत चिंता का विषय है !शिक्षिका मंजू कुमारी ने बताया कि इस वर्ष के थीम “हमें भोजन चाहिए,तंबाकू नहीं” के नारों को बच्चों ने ऊँचे स्वर में उद्घोषित किया एवं शपथ भी लिया . विद्यालय परिसर को सदैव तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाये रखेंगे !मोहल्ले एवं आस पास के लोगों को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराएँगे !शपथ कार्यक्रम के बाद स्कूल के सभी बच्चे डॉ अजितेश के नेतृत्व में जिला समाहरणालय तक जागरूकता फैलते हुए मार्च पास्ट किया.जागरूकता रैली में स्वास्थ्य कर्मी चारुलता एवं श्वेता के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे .