कृषि विज्ञान केन्द्र में 29 माली प्रशिक्षणार्थियों की ली गई परीक्षा
चंद्रमोहन चौधरी ।
कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में बिहार विकास कौशल मिशन के तहत माली प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा संपन्न कराया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले महीने खत्म हुआ था, जो 52 दिनों तक चला था। प्रशिक्षण इस परीक्षा में कुल 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षार्थियों में अमित कुमार, प्रभा कुमारी, सूरज कुमार, प्रियांशु कुमार, हरिद्वार शर्मा, कुमकुम कुमारी, राधा कुमारी इत्यादि शामिल हुए। परीक्षक के रूप में वसंत कुमार एवं दीपक जयसवाल मौजूद थे। सभी परीक्षार्थियों का लिखित मौखिक एवं प्रायोगिक तीनों परीक्षाएं ली गई। परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द बिहार विकास कौशल मिशन के वेबसाइट पर दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी ने सभी परीक्षार्थियों को शांतिपूर्वक इमानदारी से परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द माली की बहाली बिहार सरकार के द्वारा की जाएगी। उसमें कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्राप्त माली प्रशिक्षणार्थियों को तरजीह दी जाएगी। इस कार्यक्रम में परीक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार, डॉक्टर रामाकांत सिंह एवं श्री आर के जलज उपस्थित थे। सफल माली उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट जमा करने पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा भी इनकूबेशन सेंटर से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरांत खुद भी अपना नर्सरी खोलकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।