शेरशाह महोत्सव का प्रभात फेरी से आगाज

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में रविवार को प्रभात फेरी के साथ दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का भव्य आगाज किया गया। जिले के प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद तथा एसडीएम मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन परिसर में हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। हालांकि इस अवसर पर शहर के अन्य इलाकों से भी प्रभात फेरी निकाली गई जो शेरशाह मकबरे पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान संक्षिप्त रूप से शेरशाह सूरी की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने बताया कि शेरशाह महोत्सव को लेकर प्रशासन पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। जहां स्थानीय तथा बॉलीवुड के नामचीन कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल तथा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न तरह का आयोजन अपराहन 3 बजे से शुरू होगा। जिसको लेकर विधिवत तैयारी की गई है। वहीं शेरशाह महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।

You may have missed