भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेशकों का दो लाख करोड़ रुपए का नुकसान-कांग्रेस

मनोज कुमार ।
अडानी समूह महाघोटाला का प्रभाव देश के आम नागरिक को सुरक्षा देने वाली एल आई सी पर पड़ने के कारण इसके शेयरों की कीमत एक साल के भीतर 40% तक गिर गई और निवेशकों को लगभग 02 लाख करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी,शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, सुनील कुमार राम, उदय शंकर पालित, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा, , विनोद उपाध्याय, मो समद, असरफ इमाम, आदि ने कहा की भारतीय जीवन बीमा निगम में देश के 30 करोड़ पॉलिसी धारक तथा भारतीय स्टेट बैंक के 50 करोड़ यानी कुल 80 करोड़ का बैंक खाता है, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से थोड़ा, थोड़ा बचा कर बेटी की शादी, बेटा की पढ़ाई कर लिए, जीवन सुरक्षा आदि में लाखो, लाख करोड़ रूपए का जो निवेश किया जिसे केंद्र की मोदी सरकार अडानी समूह को लाभान्वित करा रही है,जिससे आमजन में भारी आक्रोश है।
नेताओ ने कहा की देश के साहसी, सजग, संघर्षशील, जनप्रिय ईमानदार, लोकप्रिय विपक्ष की आवाज, संपूर्ण देश में विगत नौ वर्षो से सड़क से संसद तक देशवासियों के लिए आवाज बुलंद करने वाले राहुल गांधी ने 4000 हजार किलोमीटर पदयात्रा कर करोड़ों आमजन से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है, जो आज अक्षरशः प्रमाणित भी हो रहा है।
नेताओ ने कहा की एल आई सी मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक साल के अंदर 35% की गिरावट से आमजन बेहद चिंतित और आक्रोशित है ।नेताओ ने एल आई सी के पॉलिसी धारकों की जमा राशि एवम् सभी पोलिसियो की निर्धारित समय सीमा के अंदर की गारंटी तथा अडानी प्रकरण महाघोटाला की जेपीसी जांच की मांग केंद्र सरकार से किया है।

You may have missed