सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

चंद्रमोहन चौधरी ।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा प्रकाशित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। छात्रा साक्षी कुमारी ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। साक्षी के बाद आनंद कुमार ने 96.2 प्रतिशत तथा शिखा कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इन तीन विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा एक-एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। 90 से लेकर 94 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।छात्रा रौशनी के पिता शशिकांत सिंह अपनी बेटी की उपलब्धि पर अत्यंत खुश थे।उन्होंने कहा कि मुझे रौशनी पर विश्वास था कि वह अच्छा करेगी मुझे बहुत खुशी है कि वह इतने अच्छे अंक लाई है। विद्यालय के निदेशक और शिक्षकों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया। साक्षी की माताजी ने अपनी बेटी की उपलब्धि का सारा श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि साक्षी नया रिकॉर्ड स्थापित की है लेकिन मुझे तब ज्यादा खुशी होगी जब इसी विद्यालय का कोई विद्यार्थी इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार दिए।छात्र अनुराग ने बताया कि मैं शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत इतना अच्छा कर पाया। आप सभी विद्यार्थियों को मेरा संदेश है कि शिक्षकों की आज्ञा का पालन करें और एन सी ई आर टी की किताब को अच्छे से पढ़ें। छात्र आनंद ने बताया कि अपनी पढ़ाई ईमानदारी से करें तथा खुद पर विश्वास करें। छात्रा जिया ने बताया कि क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी आधारित पढ़ाई करें।ज्यादा किताबें पढ़ने से अच्छा है कि अपनी कक्षा की पाठ्यपुस्तक की एक-एक लाइन ध्यान से पढ़े।
अपने संबोधन में द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम सभी होनहार विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की।विद्यार्थियों की उपलब्धि का सारा श्रेय अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने उपस्थित ये सारे विद्यार्थी अनमोल मोती हैं हम सभी शिक्षकों को इन्हें सहेज कर रखना है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास ही आदमी को विजेता बनाता है अतः खुद पर विश्वास रखते हुए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि जीवन में कद और पद बढ़ जाए लेकिन मद अर्थात अहंकार न बढ़ने पाए। विनम्र रहकर ही आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

You may have missed