अंगारों पर चलते हुए लोगों ने की पूजा अर्चना, राह बाबा की पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दिवाकर तिवारी ।

एक जाति विशेष के लोगों की अनोखी पूजा पद्धति.

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले से एक अनोखी पूजा पद्धति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 व 22 में अंगारों पर चलकर लोग राह बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बाहर से आए भक्तों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से पूजा अर्चना की। जिसमें खास तौर पर एक जाति विशेष के लोग शामिल हुए। इस दौरान भक्त गीत संगीत और पूजन करते हुए बांस के ऊपर चढ़े और उलटी दिशा से पकड़कर के उल्टे रास्ते नीचे उतरे। इसके बाद दर्जनों महिला और पुरुषों ने आग पर चलकर राह बाबा की पूजा अर्चना में अपनी श्रद्धा व्यक्त किया। वहीं राह बाबा में श्रद्धा व्यक्त करते हुए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मन्नत पूरी होने पर यह पूजा किया जाता है। जो सैकड़ों वर्षों से होते आ रहा है। श्रद्धालु यहां उपस्थित होकर पूजा में भाग लेते हैं और आग पर चल कर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।

You may have missed