पहली बार मां तारा नगरी केसपा ग्राम में मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव- हिमांशु शेखर

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में शुक्रवार के दिन पहली बार बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया . बताते चलें कि सदियों से केसपा ग्राम के मध्य में भगवान बुद्ध की आदमकद की प्रतिमा खुले आकाश के नीचे उपेक्षा का दंश झेल रही है . विगत वर्ष 1928 में पहली बार महान यात्राकार, साहित्यकार और धर्मज्ञाता राहुल संस्कृतायन ने केसपा गांव भ्रमण के दौरान इस प्रतिमा को गौतम बुद्ध की प्रतिमा बतलाया था . आज ग्रामीणों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का पूरे भक्ति भाव से पूजा पाठ किया गया.इस ऐतिहासिक अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,टिकारी श्रीमती करिश्मा ने भगवान बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित किया ,एवं दीप प्रज्वलित कर नमन किया . अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती करिश्मा ने केसपा गांव का भ्रमण कर सभी पौराणिक प्रतिमाओं का दर्शन किया . उन्होंने खुदाई से प्राप्त कमल का फूल, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा एवं विष्णु स्थान मंदिर में स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा का भी अवलोकन किया .उन्होंने केसपा ग्राम के खेत-खलिहानों में अनगिनत बिखरी हुई मूर्तियों को देखकर आश्चर्य प्रकट किया . गांव भ्रमण के पश्चात बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया .आयोजक हिमांशु शेखर एवं अन्य सहयोगियों ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने टिकारी में माँ तारा द्वार के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया .मगध इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार ने इस कार्यक्रम को नियमित रूप से मनाने एवं उसके विस्तार पर बल दिया .श्रीमती करिश्मा ने गांव में एक संग्रहालय की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे गांव में बिखरी हुई सभी मूर्तियों को एक जगह संग्रहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि, इस गांव में पर्यटन की असीम संभावना है,सिर्फ मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण,बृज मोहन शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा , शिक्षाविद सुधीर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता छोटू मियां,सिद्धार्थ कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने में हिमांशु शेखर, बौद्ध धर्म ज्ञाता प्रो. अरुण शर्मा,श्याम कृष्णा और विक्रम कुमार ने अपनी मह्ती भूमिका निभाई है .कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, संचालक हिमांशु शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन रामानुज शर्मा उर्फ आडवाणी जी ने किया.