गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से हुई बैठक
मनोज कुमार ।
गया, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगामी गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से माननीय मंत्री कृषि विभाग श्री कुमार सर्वजीत की अध्यक्षता में माननीय विधायक बाराचट्टी, जिला पदाधिकारी गया की उपस्थिति में नगर परिषद बोधगया के चेयरमैन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों / मुखिया जी, प्रखंड के अधिकारी, पीएचइडी के सभी अभियंतगण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बोधगया प्रखंड के सभगार में समीक्षा बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी ने माननीय मंत्री कृषि विभाग, माननीय विधायक बाराचट्टी सहित सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत करते हुए उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या के वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किए।
उन्होंने सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना एवं सार्वजनिक चापाकल मरम्मती एवं अन्य योजनाओं की जानकारी पंचायतो के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बारी बारी से वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है जिसे लेकर आम लोगों को पेयजल की समस्या ना हो इस उद्देश्य से सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की अध्यक्षता में क्षेत्रवार बैठक करवाई जा रही है तथा जिस स्थान से पेयजल समस्या की शिकायतें मिल रही है उन स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने हेतु पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना में जो कार्य छूटा हुआ है या काम बंद है वैसी योजनाओं का सर्वेक्षण पंचायत राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा निरंतर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसा वार्ड जहां पानी का डिस्चार्ज कम है मोटर खराब है तथा कोई अन्य छोटी-छोटी खराबी के कारण पेयजल बंद है वैसे योजनाओं को प्राथमिकता पर 24 घंटे के अंदर चालू करवाने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी माननीय मुख्य को कहा कि अपने क्षेत्र के आधुनिक स्थानों पर अधिक से अधिक शीतल पेयजल हेतु प्याऊ लगावे ताकि लोगों को गर्मी से राहत दिया जा सके।
बैठक में बताया गया कि बोधगया क्षेत्र में पंचायत राज विभाग के 133 वार्ड तथा पीएचडी के 52 वार्ड में नल जल योजना का कार्य संचालित है।
पंचायती राज विभाग के 133 योजना में से 130 योजना पूरी तरह से फंक्शनल है तथा तीन योजना बंद है जिनमें कन्हॉल वार्ड संख्या 5 में बोरिंग फेल, नामा के वार्ड संख्या 19 में कांट्रेक्टर की लापरवाही तथा ग़फ़खुर्द वार्ड संख्या 3 में आरडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नल जल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त करने के कारण जलापूर्ति अवरुद्ध है। जिला पदाधिकारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर आरडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित संवेदक को निर्देश देते हुए टूटे हुए पाइपलाइन को मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।