भूमि संरक्षण पदाधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 3 लाख 15 हजार रुपये
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी. साइबर अपराध का शिकार हुए शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 2 मोहल्ला समोद बीघा के अजय सिंह सोमवार को अज्ञात साइबर अपराधी का विरूद्ध प्राथमिकी कराई है। पीड़ित गया जिला मुख्यालय में जिला सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि साइबर अपराध के पीड़ित सिंह ने कहा है कि मोबाइल के सीम नंबर पर आप पुरस्कार जीते हैं। आपको एक लिंक भेजा जा रहा है। जिस लिंक को क्लिक करने पर अवार्ड कैसे प्राप्त करेंगे इसे बताया जाएगा। पीड़ित ने कहा कि जैसे ही दिए गए लिंक को क्लिक किया उसके कुछ ही देर बाद मेरे अकाउंट से 3 लाख 15 हजार रुपए निकालने की मैसेज प्राप्त हुई। मुझे संदेह हुआ। इसकी सूचना बैंक वालों को दी तो पता चला कि मेरे अकाउंट से पैसे फर्जीवाड़ा तरीके से पैसे निकाल लिए गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में साइबर अपराधियों के पता लगाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से छानबीन शुरू कर दी गई है।