अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

मनोज कुमार ।

गया। शहर के गेवाल बीघा डीएम आवास के नजदीक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एडवांस लेप्रोस्कॉपी एंड इमरजेंसी ट्रामा सेंटर प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभ उद्घाटन किया गया‌। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिवार के वरिष्ठ सदस्या माता कुन्ती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर जेपी सिंह डॉक्टर प्रेरणा प्रीति, प्रेम प्रकाश सिंह,रवि प्रकाश सिंह, सुबोध कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह,औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह, राहुल रंजन की गरिमामय उपस्थिति रही। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि जीतन राम मांझी ने बताया कि आज का दिन गया के लिए शुभ है आज के परिवेश में बीमारियां ज्यादा बढ़ रही है ऐसे में, स्वास्थ्य सेवा की अति आवश्यकता है।उन्होंने हॉस्पिटल खोलने के लिए निदेशक डॉ जेपी सिंह व उनकी टीम को शुभकामना दी। वही निदेशक डॉ जेपी सिंह ने बताया कि पैसे के अभाव में कोई मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा सभी का इलाज होगा। उन्होंने बताया कि नई हॉस्पिटल में पूर्व की तरह ही किफायत दर पर इलाज की व्यवस्था जारी रहेगी। यहां 24 घंटा इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में महीने के अंतिम रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर सभी तरह के जटिल रोगों का विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त चिकित्सीय सलाह दी जाएगी। हॉस्पिटल में नवजात शिशु रोग एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वर्ण लता, हड्डी एवं घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना कुमारी, क्रिटिकल एवं केयर रोग विशेषज्ञ दीपक कुमार मौर्या, हड्डी नस एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि रंजन सिंह, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आजाद मीणा की टीम अपना चिकित्सीय योगदान देंगे।

You may have missed