सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
धीरज ।
गया। कानाचट्टी प्रखण्ड के राजपुर थाना के अंर्तगत उग्रवाद प्रभाभित क्षेत्र सिकिद गाव में 190 बटालियन सी.आर.पी.एफ. के मनोज कुमार कमांडेंट के निर्देशानुसार कम्पनी कमांडर सुजीत कुमार (सहायक कमांडेंट) ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का कार्याक्रम आयोजित किया । सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चतरा जिला के गाँव सिकिद में
ग्रामीणो को साड़ी, तिरपाल पानी टंकी, सोलर लाईट स्कूली बच्चों को स्कूली बैग,पैन,पंसिल इत्यादि पढाई से संबंधित सामग्री एंव फलदार पौधों ( आम,अमरूद) का वितरण किया गया । यह क्षेत्र अति सुदरवर्ती गॉव नक्सल से प्रभावित गडिया, आमकुदर, पथेल, सिकिद, नारे, बनियाबॉध एवं आस-पास के गाँवों में अफींम, पोस्ता खेती के लिये जाना जाता था जोकि सी.आर.पी.एफ. 190 बटालियन के द्वारा बार-बार सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं जागरूकता अभियान चलाकर इसे खतम किया
जा रहा है जो कि यहा के जनता के हीत मे अच्छा कार्य है एवं शिविर के दौरान गाँव के लोगो सी०आर०पी०एफ के जय-जय कारे लगाये गये । इस मौके पर 190 बटालियन सी०आर०पी०एफ० के निर० / जीडी हृषिकेश पृष्टि अन्य जवान सहित राजपुर थाना के पुलिस सहायक शिव प्रसाद साह तथा गॉव के गन्य-मान्य व्यक्तिउपस्थित रहे थे।