उमंगा पहाड़ पर शतचंडी महायज्ञ में स्थानीय सांसद पहुंचकर किया माता के दरबार में पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( मगध बिहार)- औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के उमंगा पहाड़ पर शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं, भक्तों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों से लेकर औरंगाबाद के स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने पहुंचकर सर्वप्रथम माता उमंग ेश्वरी के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना किया . पूजा अर्चना करने के पश्चात उमंग ेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम उमंगा पहाड़ मदनपुर के मुख्य पुजारी बालमुकुंद पाठक उर्फ (ताराशंकर बाबा )महाकाल चक्राचार्य से सप्रेम भेंटकर आशीर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया . इस दौरान राजनीतिक बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों से लेकर श्रद्धालुओं भक्तों की ताता लगी हुई थी . वही भक्तों श्रद्धालुओं ने शतचंडी महायज्ञ में माता रानी की जयकार करते हुए परिक्रमा किया . हालांकि औरंगाबाद के स्थानीय सांसद ने भक्तों श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं के सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किसी प्रकार की घोषणा नहीं किया . जबकि उमंगा पहाड़ की चोटी पर माता उमंग ेश्वरी स्वयं विराजमान हैं . जबकि प्रत्येक दिन भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है . तथा उमंगा पहाड़ प्राकृतिक संपदा से भरा हुआ है . सरकारी उपेक्षा रवैया के कारण पहाड़ों पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है . इस संबंध में मुख्य पुजारी बाबा बालमुकुंद पाठक उर्फ ताराशंकर बाबा महाकाल चक्राचार्य ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि औरंगाबाद के स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर माता के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना किया . वही सप्रेम भेंट कर प्रसाद ग्रहण किया . उन्होंने आगे कहा कि 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को यज्ञ का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन होगी जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं एवं भक्तों को पहुंचने की संभावना है .जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब चुका है .