भाजपा के हजारों कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ने के समान : डॉ सम्पूर्णानन्द

विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार/ झारखंड )-सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं आयुर्वेद सेवाश्रम के संस्थापक
डॉ.सम्पूर्णानन्द मिॆश्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि झारखंड की राजनीति संक्रमण काल की दौर से गुजर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से लड़ाई रघुबर दास की सक्रियता के बगैर भाजपा के लिए आसान नहीं है।रघुबर न सिर्फ झारखंड के मुख्यमंत्रित्व के कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र राजनेता हैं, बल्कि जनसमस्याओं के निराकरण में गहरी दिलचस्पी रखने वाले इस राज्य के अकेला जन नायक भी ।डॉ मिश्र ने लिखा है कि आदिवासियों और इस राज्य के विकास के लिए जो रूप रेखा रघुबर दास ने तैयार की थी,अगर अनवरत जारी रहता तो झारखंड का तस्वीर ही नहीं तकदीर भी बदल जाता ।

झारखंड राजनीतिक के कालनेमि सरयू राय एवं भाजपा के कुछ नेताओं के मिली भगत से रघुवर दास एवं इनके परिजनों को योजनाबद्ध तरीके से बदनाम करने की जो साजिश निरंतर रची जा रही है, वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। सरयू राय नकारात्मक राजनीति के प्रतीक और मीडिया के प्रयोजित हीरों हैं । दूसरी ओर रघुबर दास जन-जन के प्रिय नेता ।डॉ मिश्र ने श्री मोदी और श्री शाह से आग्रह किया है कि कि रघुबर ही चुनावी भवसागर पार लगा सकते हैं। हजारो समर्पित कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री रघुबर दास जी को झारखंड विधानसभा चुनाव में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका सौपी जाए ।